Friday , September 20 2024

सुखबीर बादल तनखैया घोषित, श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे

image

अमृतसर. शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल माफी मांगने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब पर पहुंच गए हैं. उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री दलजीत सिंह चीमा, वरणजीत सिंह ढिल्लों, पूर्व मंत्री गुलजार सिंह और पूर्व मंत्री शरणजीत सिंह ढिल्लों भी हैं.

वह श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के समक्ष श्री अकाल तख्त सचिवालय में पेश हो गए हैं. सिख बुद्धिजीवियों का कहना है कि अब जल्द ही श्री अकाल तख्त साहिब पर एक और बैठक बुलाई जाएगी. जिसमें पांचों तख्तों के जत्थेदार एक बार फिर उपस्थित होंगे. इस बैठक में सुखबीर बादल व अन्य मंत्रियों के लिए धार्मिक सजा निर्धारित की जाएगी. अगर सुखबीर बादल व अन्य पूर्व मंत्री श्री अकाल तख्त साहिब पर आदेशों अनुसार 15 दिन में उपस्थित ना होते तो उनके खिलाफ पंथ से छेके जाने की प्रक्रिया भी चल सकती थी.

सुखबीर बादल को बीते कल शुक्रवार धार्मिक सजा सुना दी गई है. श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने सुखबीर को तनखैया करार दिया था. सुखबीर बादल पर उनकी सरकार के वक्त डेरा सच्चा सौदा मुखी राम रहीम को माफी देने के अलावा सुमेध सैनी को ष्ठत्रक्क नियुक्त करने और श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगा था. फैसला सुनाते हुए अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा था- अकाली दल प्रधान और डिप्टी सीएम रहते हुए सुखबीर बादल ने कुछ ऐसे फैसले लिए, जिससे पंथक स्वरूप के अक्स को नुकसान पहुंचा.