भोपाल. मध्यप्रदेश को रेलवे बड़ी सौगात देने जा रहा है. एमपी की राजधानी भोपाल को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस मिल गई है. जो यूपी की राजधानी लखनऊ के लिए चलेगी. यह ट्रेन अक्टूबर में दौड़ने लगेगी. नई ट्रेन के चालू होते ही भोपाल से वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या बढ़कर 4 हो जाएगी.
एमपी की राजधानी भोपाल से यूपी की राजधानी लखनऊ जाना-आना अब और आसान हो जाएगा. एमपी से यूपी आने जाने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशख़बरी है. अक्टूबर से इस मार्ग पर देश की प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर सकेंगे. अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही इसके शुरू होने की संभावना है. हालांकि इसका आधिकारिक शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है.
भोपाल लखनऊ वंदे भारत ट्रेन में कुल आठ कोच होंगे और यह चेयर कार होगी. भोपाल रेल मंडल से चलने वाली इस चौथी वंदे भारत ट्रेन में कुल 564 सीटें होंगी. अभी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन यानि आरकेएमपी से हजरत निजामुद्दीन, इंदौर से नागपुर और आरकेएमपी से रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं.
वंदे भारत ट्रेनों का अब देशभर में जाल से बिछाया जा रहा है. किराया महंगा होने के बावजूद अपर क्लास में इन ट्रेनों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यही कारण है कि रेलवे नित नई वंदे भारत ट्रेन चला रहा है. भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया के अनुसार रेलवे बोर्ड, भोपाल मंडल में नई वंदे भारत ट्रेन चला रहा है. नई वंदे भारत आरकेएमपी से लखनऊ तक चलेगी जबकि चेयर कार होगी.