Friday , September 20 2024

चंडीगढ़ मार्च के लिये किसान जत्थेबंदियों की मीटिंग

राजपुरा, 30 अगस्त (निस)

क्रांतिकारी किसान यूनियन राजपुरा व घनौर ब्लॉक की विशेष मीटिंग आज राजपुरा के गुरूद्वारा नीलपुर में हुई जिसमें यूनियन के पंजाब प्रधान डा. दर्शन सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत की। डा. दर्शन सिंह ने बताया कि दो सितम्बर को चंडीगढ़ में जो सयुंक्त किसान मोर्चा की ओर से पंजाब सरकार के खिलाफ बड़ा रोष मार्च निकाला जाना है उसके सम्बध में यह मीटिंग रखी गई है ताकि पंजाब से हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता चंडीगढ़ पहुंच सके। उन्होंने बताया कि 17 तारीख को पंजाब के मंत्रियों को मांग-पत्र दिये थे जिनमें एमएसपी के बारे में और पंजाब के पानी व कर्जे के बारे में भी मांगे हैं। इसी तरह की ओर भी मांगे हैं, उनके लिये विधानसभा सत्र से पहले एक बड़ा इक्ट्ठ करके सरकार पर दबाव बनाना है।