Friday , September 20 2024

Punjab: फीस के लिए परेशान कर रहे थे टीचर, छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस में शिकायत

image

जालंधर. महानगर के स्कूल की एक छात्रा ने टीचर से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है. उसका शव पंखे से लटकता मिला. घटना रैनक बाजार के नजदीक की है, जहां 12वीं कक्षा में पढऩे वाली लडक़ी ने अपने घर में सुसाइड कर लिया.

परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी को दो टीचर उन्हें फीस के लिए बहुत परेशान कर रही थी. साथ ही उन्हें धमकियां भी देती थी जिस कारण उनकी लडक़ी स्कूल भी नहीं जा रही थी. लड़की ने रात को पहले अपने स्कूल की एक दोस्त के साथ फोन पर चैटिंग की और बाद में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. परिजनों ने थाना चार में शिकायत दर्ज करवाई हैै.