Friday , September 20 2024

पितृ पक्ष पर रेलवे जबलपुर से गया के लिए चलायेगा स्पेशल गाडिय़ां

image

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे पितृ पक्ष पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से गया व जबलपुर से गया के बीच सितम्बर माह के आखिरी में चलना शुरू होगी.  इस संबंध में रेल प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है.

रानी कमलापति से गया के बीच जो स्पेशल ट्रेन चलेगी वह बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना होकर चलेगी. वहीं जबलपुर से गया के बीच चलने वाली गाड़ी सिहोरा, कटनी, मैहर, सतना होकर जाएगी व वापस आयेगी.

यह है विस्तृत समय सारिणी व तारीख