Thursday , September 19 2024

UP के 69000 शिक्षक भर्ती का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

image

नई दिल्ली/लखनऊ. अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने 69000 शिक्षक भर्ती में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आए फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका दाखिल करने वालों में दो चयनित व एक  चयनित अभ्यर्थी शामिल हैं.

69000 शिक्षक भर्ती में इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा पूर्व में जारी की गई सूची रद्द करने के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. अनारक्षित वर्ग के दो चयनित और एक अचयनित अभ्यर्थियों ने फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इससे पहले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने इस मामले में कैविएट दाखिल कर रखी है.

बीते दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने आरक्षण नियमों का पालन न करने को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई चयन सूची रद्द कर दी थी और तीन महीने के भीतर नई सूची जारी करने का आदेश दिया था. इसके बाद से प्रदेश सरकार पर विपक्ष ने आरक्षण विरोधी होने के आरोप लगाए थे. इस पर योगी सरकार ने बयान जारी कर कहा था कि सरकार किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होने देगी.