Friday , September 20 2024

यूपी में किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, इंजन 13 डिब्बे लेकर 4 किमी आगे निकला, 8 डिब्बे पीछे छूटे

image

बिजनौर: उत्तर प्रदेश में रेलवे से जुड़ी एक और दुर्घटना हो गई। बिजनौर जिले में रविवार तड़के रफ्तार में चलती ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इंजन से लगा हुआ हिस्सा आगे निकल गया, जबकि पीछे के आठ डिब्बे अलग हो गए। टेक्निकल फॉल्ट की वजह से हुए हादसे में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। ट्रेन में बड़ी संख्या में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी सवार थे। जिन्हें आनन-फानन में बस और अन्य माध्यमों से रवाना किया गया।

बिजनौर जिले के स्योहारा रेलवे स्टेशन के पास सुबह के 4 बजे करीब यह हादसा हुआ। एसी डिब्बे के पास से ट्रेन दो हिस्सों में अलग हो गई। इससे ट्रेन आगे बढ़ गई और कई डिब्बे पीछे ही रह गए। सूचना लगते ही पुलिस और रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हादसे की वजह टेक्निकल फॉल्ट को बताया जा रहा है। हालांकि रेलवे विभाग इसके पीछे के वजह की जांच कर रहा है।

हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि ट्रेन कपलिंग टूटने की वजह से ये हादसा हुआ है. वहीं कुछ अधिकारियों ने इसे तकनीकि कमियों का कारण बताया है. अब इस मामले की जांच की जा रही है.