Thursday , September 19 2024

साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जालंधर में पांच गिरफ्तार

खबर खास, जालंधर :
पंजाब के जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने साइबर क्राइम मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो भोले-भाले लोगों को फोन कर साइबर क्राइम में फंसा कर लूटते थे। पुलिस ने पांच राजयों से करीबन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक यह गैंग 61 साइबर क्राइम फ्राड कर चुका है। इनका नेटवर्क छह राज्यों में फैला हुआ था। पुलिस ने आरोपियों से दर्जनों एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान जब्त किया हे। इस बात की जानकारी उीजीपी गौरव यादव ने एक्स एकाउंट पर दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों के 19 बैंक खाते जब्त किए हैं जिसकी जानकारी ली जा रही है। डीजीपी के मुताबिक फ्रॉड के बाद आरोपी इन्हीं अकाउंट का इस्तेमाल पैसा जमा करने के लिए कर रहे थे और पिछले 61 फ्रॉड का पैसा भी इन्हीं खातों में डाला गया था। पुलिस अब आरोपियों और उनके साथियों से पूछताछ कर रही है। डीजीपी के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपियों का नेटवर्क पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में फैला हुआ था। इन सभी राज्यों में आरोपियों के साथी फैले हुए थे और यह भेले-भाले लोगों को अपनी बातों में लगाकर बैंक खाते खुलवाते और उसी में फ्रॉड का पैसा भी मंगवाते थे।