झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक ट्रेन में एक महिला टीटीई टिकट चेक कर रही थी. कई यात्रियों के पास टिकट नहीं था तो उसने फाइन भी लगाई. कुछ यात्रियों को फटकारती भी दिखाई दी. इसके बाद कुछ यात्रियों को टीटीई पर शक हो गया तो उन्होंने आरपीएफ को इसकी सूचना दे दी और फिर जो खुलासा हुआ, उसे सुनकर सब हैरान रह गए.
मामला पातालकोट से छिंदवाड़ा जा रही पातालकोट एक्सप्रेस का है. इस ट्रेन में एक महिला ञ्जञ्जश्व टिकट चेक कर रही थी तो कुछ यात्रियों को उसपर शक हो गया और उन्होंने ञ्जञ्जश्व से अपना बैच और आईडी दिखाने के लिए कहा. महिला टीईटी ने सफेद रंग की शर्ट पहनी हुई थी और गले में आईडी कार्ड लटक रहा था लेकिन वह ठीक से दिखाई नहीं दे रहा था.
यात्रियों ने बुलाई आरपीएफ
जब महिला टीटीई ने आईडी नहीं दिखाई तो यात्रियों ने उससे सवाल पूछना शुरू कर दिया, वह ठीक से जवाब भी नहीं दे पा रही थी. इसके बाद यात्रियों ने आरपीएफ को इसकी सूचना दे दी. आरपीएफ पहुंची और महिला टीटीई से पूछताछ की तो पता चला कि वो तो टीटीई है ही नहीं, वह फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों से पैसे वसूल रही थी.
महिला पर क्या कार्रवाई की गई है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. बताया गया कि आरपीएफ ने महिला को जीआरपी को सौंपा तो जीआरपी ने हाथ खड़े कर दिए. अब इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है.
सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि पता नहीं कबसे ये लड़की लोगों को चूना लगा रही थी और ना जाने कितना कमा चुकी होगी. एक अन्य ने लिखा कि आम इंसान को लूटने के लिए बहुत लोग तैयार बैठे हैं. एक ने लिखा कि स्लीपर और जनरल में ही लोगों को परेशान किया जाता है. यही लोग सफर के दौरान सबसे अधिक परेशान भी होते हैं.