Thursday , September 19 2024

VLDA नियमों में हुआ बदलाव, किसी भी संकाय से 12वीं पास अब कर पाएंगे डिप्लोमा

चंडीगढ़ | हरियाणा में VLDA यानि पशु चिकित्सा और पशुधन विकास सहायक डिप्लोमा करने के लिए अब नियम बदल चुके हैं. VLDA के नियमों में कुछ बदलाव किया गया है, जिसके मुताबिक अब किसी भी संकाय में 12वीं पास छात्र वीएलडीए के लिए आवेदन और डिप्लोमा कर सकेंगे. इससे पहले केवल बारहवीं कक्षा मेडिकल से पास आउट छात्र ही इस कोर्स को कर सकते थे.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में टिकट वितरण पर BJP- RSS दो- फाड़, एंटी इनकंबेंसी झेलेगी पार्टी या नए चेहरों को मिलेगा मौका

Exam Jobs

नए शैक्षणिक सत्र से लागू होगा नियम

बदले गए नियमों के अनुसार, अब आर्ट कॉमर्स और नॉन मेडिकल संकाय से पास विद्यार्थी भी डिप्लोमा कर पाएंगे. पशुपालन एवं डायरिंग विभाग हरियाणा द्वारा इसे लेकर ऑफिशियल पत्र भी जारी कर दिया गया है. नए शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में यह नियम लागू होंगे.

2018 में भी हुआ था विवाद

वर्ष 2018 में भी वीएलडीए करने के नियमों में बदलाव के लिए हिसार लुवास यूनिवर्सिटी में धरना दिया गया था. इसी प्रकार अब बदली गई योग्यता 6 वर्ष पूर्व बदली जानी थी, जिसके लिए विरोध होने पर इस नियम पर रोक लगा दी गई थी जो अब लागू कर दिया गया है.

यह भी पढ़े –  IGNOU ने बढ़ाई डिस्टेंस लर्निंग मोड से आवेदन की लास्ट डेट, अब ये होगी नई तारीख

पूरे हरियाणा में 17 कॉलेज

वीएलडीए डिप्लोमा के लिए पूरे हरियाणा में 17 कॉलेज है. लुवास विश्वविद्यालय के अनुसार, हिसार, महेंद्रगढ़, भिवानी, सिरसा, सोनीपत, रोहतक, फतेहाबाद, झज्जर, पंचकूला, जींद और पलवल में कुल 17 वेटरनरी कॉलेज है जहां से VLDA डिप्लोमा किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!