Thursday , September 19 2024

हरियाणा की कांग्रेस सांसद ने जताई विस चुनाव लड़ने की इच्छा, JJP को बताया भानुमती का कुनबा

चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. सभी पार्टियां प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार करने को लेकर मंथन में जुट गई है तो वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी (Congress) की सिरसा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद कुमारी शैलजा ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर हाईकमान की टेंशन बढ़ा दी है. उनके इस कदम को कहीं- न- कहीं CM की कुर्सी पर दावा ठोकने के नजरिए से भी देखा जा रहा है.

Indian National Congress INC

विधानसभा चुनाव के लिए ताल ठोकेंगी शैलजा

कांग्रेस पार्टी की संदेश यात्रा के दौरान करनाल पहुंची सांसद कुमारी शैलजा ने अपने बयान में विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पहले भी उनकी इच्छा विधानसभा चुनाव लड़ने की थी और अब भी है. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि इस बारे में अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा.

यह भी पढ़े –  छाता लेकर हो जाएं तैयार! हरियाणा के इन जिलों में आज होगी झमाझम बरसात, पढ़ें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

कुमारी शैलजा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों का वितरण जल्द हो जाएगा. स्क्रीनिंग कमेटी जल्द नाम तय करके केंद्रीय चुनाव कमेटी के पास भेज देगी. उनसे पूछा गया कि नीलोखेड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ने को लेकर उनका नाम आ रहा है, तो उन्होंने कहा कि नाम तो कई जगह से आ रहे हैं. अगर चुनाव लड़ना है तो केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि कहां से चुनावी रण में उतारा जाता है. वहीं, चिरंजीव राव के डिप्टी सीएम के पद पर दावा ठोकने को लेकर उन्होंने कहा कि सब पार्टी हाईकमान तय करेगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा जीतने के लिए BJP की मास्टरमाइंड प्लानिंग, रणनीति जानकर उड़ जायेगी विरोधियों की नींद

JJP पर साधा निशाना

वहीं, JJP विधायकों के इस्तीफे पर शैलजा ने कहा कि यह पार्टी तो पहले दिन से भानुमती का कुनबा है. जजपा की टिकट पर जो विधायक निर्वाचित हुए थे, वे हमारी पार्टी से गए हुए नेता ही थे. उनका आपस में कभी तालमेल रहा ही नहीं. समय आने पर बिखराव होना पहले ही दिखाई दे रहा था. इसके साथ ही, उन्होंने कांग्रेस पार्टी में युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी की वकालत भी की है.

यह भी पढ़े –  जवाहरलाल नेहरू ने कभी बसाया था हरियाणा का ये शहर, कांग्रेस से सबसे ज्यादा टिकट के उम्मीदवार इसी सीट से

रोहतक घटनाक्रम पर दी प्रतिक्रिया

कोलकाता गैंगरेप मामले पर कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी हमेशा झूठ का सहारा लेती है. रोहतक में पीजीआई मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ हुई बर्बरता पर उन्होंने कहा कि शर्म से सिर झुकना चाहिए. प्रशासन के ढुलमुल रवैए से आप अपराधियों के भीतर से डर खत्म हो चुका है. हर जगह पर आपराधिक गतिविधियों का बोलबाला है. ये BJP सरकार की नाकामी का बड़ा उदाहरण है. हमारी सरकार बनने पर हरियाणा से अपराध को जड़ से खत्म किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!