Friday , September 20 2024

हरियाणा में टिकट वितरण पर BJP- RRS दो- फाड़, एंटी इनकंबेंसी झेलेगी पार्टी या नए चेहरों को मिलेगा मौका

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर प्रदेश भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अलग- थलग पड़ गए हैं. ग्राउंड सर्वे के बाद RSS 70% नए चेहरों को टिकट देने के पक्ष में है. इसके लिए सभी 90 सीटों पर 2- 2 संभावित नामों की लिस्ट तैयार कर ली गई है.

RSS Member

वहीं, हरियाणा बीजेपी पुराने नेताओं को ही विधानसभा चुनाव लड़ाने पर अड़ी हुई है. इसके लिए 3- 3 दावेदारों की लिस्ट तैयार कर ली गई है. इस लिस्ट पर गुरुग्राम में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मंथन किया जाएगा. उसके बाद, इस पैनल की लिस्ट बनाकर केन्द्रीय हाईकमान के पास भेजकर फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि टिकटों को फाइनल करने में अमित शाह का प्रमुख रोल रहेगा, जिन्हें हरियाणा जिताने का जिम्मा सौंपा गया है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में कांग्रेस सांसद ने बढ़ा दी हुड्डा की टेंशन, विधानसभा चुनाव के लिए ताल ठोकने की तैयारी

अगर RSS की चली तो…

  • अगर RSS की चली तो ज्यादातर नए चेहरे विधानसभा चुनाव लड़ते हुए दिखेंगे. उनकी लिस्ट के हिसाब से 60 से ज्यादा नेताओं का टिकट कटना तय है, जिनमें विधायक से लेकर मंत्री तक पर खतरा मंडरा रहा है.
  • RSS के इस फैसले से 10 साल की सत्ता विरोधी लहर में कमी आएगी. सेकेंड लाइन लीडरशिप तैयार होगी. इसके अलावा, RSS व पार्टी संगठन से जुड़े नेताओं को चुनावी सियासत में आने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा सरकार के मंत्री का विवादित बयान, हमारे दिल्ली वाले 6 महीने में गिरा देंगे बनी हुई सरकार

अगर BJP की चली तो…

बीजेपी उन्हीं पुराने नेताओं को चुनावी रण में उतारेगी. नए नेताओं को मौका मिलने की संभावना कम हो जाएगी. इसका फायदा यह होगा कि पब्लिक इन्हें जानती है और पिछले 10 साल से ये अपने क्षेत्र में काम कर रहे हैं. वहीं, नुकसान यह होगा कि एंटी इनकंबेंसी का खतरा बढ़ जाएगा. नए नेता मायूस होकर घर बैठ जाएंगे.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में रेगुलर अध्यापकों की ज्वाइनिंग के बाद कार्यभार से नहीं होंगे मुक्त, जारी हुआ पत्र

RSS को तरजीह देने की वजह

लोकसभा चुनावों में RSS की दूरी से हरियाणा में बीजेपी को 5 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. RSS ने दावा किया था कि वे साथ होते तो 8 सीटें जीत सकते थे. इनके नेताओं का दावा है कि हरियाणा में RSS के 4 लाख से ज्यादा मेंबर्स एक्टिव हैं. जो बूथ लेवल पर वोटर्स को प्रभावित करने की माइक्रो वर्किंग करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!