Friday , September 20 2024

11 दिन बंद रहेंगे चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफार्म, दूसरे स्टेशनों से संचालित होगी ये ट्रेनें

चंडीगढ़ | रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन (Chandigarh Railway Station) को अपग्रेड करने का काम चल रहा है, जिसके चलते प्लेटफार्म नंबर- 2 और 3 बीस अगस्त यानि आज से 31 अगस्त तक बंद रहेंगे. अमृत भारत योजना के तहत, देशभर में कई रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. इन स्टेशनों को विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में कांग्रेस विधायक के डिप्टी CM के दावे पर भड़के प्रदेश प्रभारी बाबरिया, नसीहत देते हुए दिया ये बयान

Railway Station

अपग्रेड करने का काम शुरू

कंपनी ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर- 2 और 3 को ध्वस्त कर इन्हें अपग्रेड करने का काम शुरू कर दिया है. इसके चलते 20- 31 अगस्त तक दोनों प्लेटफार्म पर ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. यहां से संचालित होने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन अंबाला, खरड़ और मोहाली से किया जाएगा. हरियाणा के अंबाला डिवीजन की डीआरएम एमएम भाटिया ने बताया कि ट्रैक को अपग्रेड करने के लिए साथ ही लोगों की सुविधा को देखते हुए, कॉनक्रॉस को जोड़ने, गाड़ी को सिग्नल देने जैसे अन्य कार्यों पर काम चल रहा है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में कांग्रेस सांसद ने बढ़ा दी हुड्डा की टेंशन, विधानसभा चुनाव के लिए ताल ठोकने की तैयारी

इन ट्रेनों का बदला गया शेड्यूल

उन्होंने बताया कि इस प्रकिया के चलते चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से चलने वाली 8 ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. वहीं, 20 से 31 अगस्त तक छह ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, जो अंबाला और अन्य स्टेशनों से संचालित होगी.

ट्रेनों की लिस्ट

  • ट्रेन नंबर 15531/ 32, सहरसा- अमृतसर 20 से 31 अगस्त तक अंबाला कैंट सरहद- सानेवाल होते हुए अमृतसर जाएगी.
  • ट्रेन नंबर 15011/12 का 20 से 31 अगस्त तक अंबाला से संचालन किया जाएगा.
  • ट्रेन नंबर 14629/30 का 20 से 31 अगस्त तक एसएएस मोहाली से संचालन होगा.
  • ट्रेन नंबर 12241- 42 का 20 से 31 अगस्त तक खरड़ स्टेशन से संचालन होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!