Friday , September 20 2024

हरियाणा में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, आचार संहिता में नहीं होगी सरकारी भर्ती पर रोक

चंडीगढ़ | हरियाणा में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. चंडीगढ़ में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) पंकज अग्रवाल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के दौरान सरकारी भर्तियां सुचारू रूप से जारी रहेगी. यानि कि आचार संहिता भर्तियों में बाधा नहीं बनेगी.

यह भी पढ़े –  5600 कांस्टेबल पदों के लिए आचार संहिता के दौरान होंगे आवेदन, HSSC ने जारी किया नोटिफिकेशन

Employees Karamchari

निकाल सकेंगे सरकारी नौकरी के विज्ञापन

पंकज अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) आदर्श आचार संहिता में भी भर्ती के विज्ञापन निकाल सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में कांग्रेस पार्टी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी, उन्हें जवाब भेज दिया गया है. CEO ने कहा कि चुनाव शेड्यूल जारी होने के बाद जिन अधिकारियों की ट्रांसफर हुई है, उसके लिए आयोग की अनुमति ली गई थी. इसके अलावा सरकार से किसी नई अनुमति के लिए उनके पास कोई अर्जी नही आई है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के कर्मचारी बढ़ा सकते हैं BJP की टेंशन; कच्चे कर्मचारी, OPS जैसे मुद्दों पर असमंजस में सरकार

प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें

  • मतदान के लिए 20,629 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. 27 अगस्त तक वोटर्स लिस्ट फाइनल कर दी जाएगी.
  • विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार 40 लाख तक खर्च कर सकेंगे. EVM से विधानसभा चुनाव होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!