चंडीगढ़ | हरियाणा में आज रात से फिर से मानसून सक्रिय हो जाएगा. बीते 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात सोनीपत और महेंद्रगढ़ में दर्ज की गई. यहां 15 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत और जींद में भी हल्की बारिश देखी गई. आज 19 अगस्त को भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में खराब मौसम की संभावना बनी हुई है.
आज इन 12 जिलों में खराब रहेगा मौसम
आज दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिस कारण लोगों को गर्मी का एहसास होगा. साथ ही उमस भी लोगों के लिए परेशानी पैदा करेगी. विभाग द्वारा आज 12 जिलों में खराब मौसम की संभावना बताई गई है. हालांकि, यहां बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है लेकिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. चंडीगढ़, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद, सोनीपत और पानीपत को मौसम विभाग द्वारा आइसोलेटेड कैटेगरी में रखा गया है. यहाँ 25% तक बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा कुछ जिलों को डार्क ग्रीन कैटेगरी में शामिल किया गया है. यहाँ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना हो सकती है.
2 दिन भारी बारिश की संभावना
20 और 21 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अगस्त के महीने में प्रदेश के 22 जिलों में सामान्य से 42% तक अधिक बारिश दर्ज की गई. अमूमन शुरुआती 10 दिनों में प्रदेश में 53.9 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन यहां 76.7 एमएम बारिश देखने को मिली. कुछ जिले ऐसे हैं जहाँ सामान्य से कम बरसात हुई. इनमे फतेहाबाद, हिसार, कैथल, करनाल, पलवल, पंचकूला और पानीपत शामिल हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!