मुरादाबाद. मेरा पति जानवर है. मेरे शरीर का कोई ऐसा अंग नहीं है, जिसे जलाया न गया हो. मुझे करंट लगाया. मुझे जबरन बीयर पिलाता था, मना करने पर मुंह पर थप्पड़ मारने लगता. सिगरेट से जगह-जगह जलाता, मेरे सीने पर जख्म हैं. गर्म कील से मेरे प्राइवेट पार्ट पर दागा.
मुझे बांधकर मेरे साथ अनैतिक संबंध बनाता था. मेरे पैर की अंगुलियों के नाखून तक उखाड़ लिए. उसने मेरे साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी थीं. ये दर्द है यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल की पत्नी का. जो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. मामला मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र का है.
पीडि़ता ने बताया- पाकबड़ा थाना क्षेत्र के विकास सिंह के साथ 2021 में उसकी शादी हुई थी. विकास यूपी पुलिस में सिपाही है और उन्नाव में तैनात है. ससुर सत्यप्रकाश सिंह भी पीएसी में हैं. महिला के मुताबिक 13 अगस्त को छुट्टी पर आए विकास ने अपनी पत्नी को जमकर पीटा. गर्म पेचकस से दागा. इसमें ससुर सत्यप्रकाश और सास विनोद देवी ने उसका पूरा साथ दिया. महिला ने किसी तरह मौका पाते ही वहां से भागकर अपनी जान बचाई. इलाज के लिए उसे एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने विकास सिंह, ससुर सत्यप्रकाश सिंह और सास विनोद देवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. पीडि़ता का बयान लिया गया, जांच के बाद विकास के घर पर दबिश दी गई. दो दिन बाद पुलिस ने सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पति विकास सिंह अभी भी फरार है.
मेरे साथ एक महीने तक दरिंदगी की गई
पीडि़ता ने बताया- एक महीने से मेरे साथ मारपीट की जा रही थी. मुझे करंट लगाया गया. तार से बांधकर मुझे पीटा गया. मेरे शरीर में ऊपर से नीचे तक, ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां मुझे जलाया न गया हो. मेरी शादी को तीन साल हो गए. पति ने मेरे साथ जो कुछ किया वो बहुत खतरनाक है. गर्म कील प्राइवेट पार्ट पर दागी. पीछे गर्म पेचकस से जलाया. मेरे सीने पर काफी जख्म हैं.
उस दिन मुझे सिगरेट से जलाया, बोला- चिल्लाओगी तो मार डालूंगा
पीडि़ता ने बताया- 13 अगस्त की रात को विकास उन्नाव से घर आया. अपने साथ बीयर की बोतल ले आया. उसने पहले मेरे साथ गाली-गलौज की. इसके बाद मेरे हाथ-पैर बेड से बांध दिए. जबरदस्ती मुझे बीयर पिलाने लगा. फिर मेरे साथ मारपीट की. मेरे पैर में जलती हुई सिगरेट दागी. इसके बाद मेरे ऊपर बैठ गया और गर्म पेचकस सीने पर दागने लगा. जब मैं दर्द से चिल्लाने लगी तो उसने मेरा मुंह दबा दिया. बोला- आज तुझे मार डालूंगा. ज्यादा चिल्लाएगी तो जिंदा जला दूंगा.
प्लास से मेरे नाखून निकाले
पीडि़ता ने बताया- वो मेरे साथ गलत तरीके से संबंध बनाता था. उसने मेरे चेहरे पर जख्म दिए. प्लास से उसने मेरे पैर के नाखून तक निकाल डाले. उस रात मैं किसी तरह जान बचाकर भागी. अपने ममेरे भाई के यहां गई. फिर, मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया. मैंने शिकायत पत्र में सब कुछ लिखा है. अब पुलिस से यही कहती हूं कि उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए.