Thursday , September 19 2024

चुनावी शंखनाद के बावजूद हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के 5600 पदों पर निकली भर्ती, HSSC ने दी सफाई

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 5600 पदों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है. हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रूपरेखा जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार 4 अक्टूबर को चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह भर्ती प्रक्रिया 4 अक्टूबर के बाद ही पूरी हो पाएगी.

POLICE 3

इस बारे में कर्मचारी चयन आयोग का कहना है कि चुनावों के ऐलान के दिन ही यह नोटिफिकेशन जारी किया गया था, लेकिन अगले दिन 17 अगस्त को इसे पब्लिक किया गया. इनके लिए अभ्यर्थी 10 सितंबर से 24 सितंबर तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर पाएंगे.

यह भी पढ़े –  हरियाणा लोक सेवा आयोग भर्ती प्रक्रिया में जुटा, पीजीटी पदों के लिए स्किल टेस्ट इसी महीने संभव

कहीं ना दोहराया जाए इतिहास

गलियारे में ऐसी चर्चा चल रही है कि अगर तीसरी बार भी बीजेपी की सरकार बनती है, तो इन भर्तियों को अमली जामा पहनाया जा सकेगा. अगर फैसला इतर आता है तो साल 2014 के अनुरूप ही इन भर्तियों का भी हाल होगा. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उस दौरान पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी. उस समय के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा शिक्षक भर्ती बोर्ड को भंग कर दिया गया था, जिससे दूसरी भर्तियां सिरे नहीं चढ़ पाई थी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में विनेश फोगाट को सिल्वर मेडलिस्ट जैसे सम्मान पर फंसा पेंच, मुख्यमंत्री ने किया था ये ऐलान

इन पदों के लिए जारी हुआ नोटिस

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पुरुष कांस्टेबल जीडी के 4000, महिला कांस्टेबल जीडी के 600, इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) में पुलिस कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के 1000 पदों का विज्ञापन जारी किया गया है. इनमें वहीं आवेदक अप्लाई कर पाएंगे, जिन्होंने CET टेस्ट पास किया है.

खेल विभाग में निकली भर्तियां

इसके अलावा, माउंटेड आर्म्ड पुलिस में पुलिस कांस्टेबल के 66 पदों की भर्ती का नोटिस जारी किया गया है. टीजीटी फिजिकल एजुकेशन के 76 पदों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं. 24 अगस्त से 6 सितंबर तक इनके लिए अप्लाई कर सकते हैं. एएलएम के 45, डिप्टी रेंजर के दो, जेल वार्डर मेल के 33, महिला वार्डर का एक, सहायक जेल अधीक्षक के दो और जूनियर कोच के कई पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इनके लिए 24 अगस्त से 6 सितंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में रक्षाबंधन पर सभी तरह की बसों में फ्री सफर कर सकेगी महिलाएं, रोडवेज विभाग ने जारी किया आदेश

खेल कोटे से कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर भी कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है. इसमें पुरुष कांस्टेबल के 150, महिला कांस्टेबल के 15 और पुरुष सब इंस्पेक्टर के 15 विज्ञापित किए गए हैं. वह खिलाड़ी जो CET पास हैं, वहीं इनमें आवेदन कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!