विनेश फोगाट की बहन ने कसा तंज : विनेश फोगाट ने अपनी पोस्ट में महावीर फोगाट का नाम नहीं लिखा तो उनकी बहन गीता फोगाट ने भी इशारे में तंज कसा है। गीता फोगाट ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘कर्मों का फल सीधा सा है ‘छल का फल छल’ आज नहीं तो कल।’ इस पोस्ट में गीता फोगाट ने विनेश फोगाट का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन उनके इस पोस्ट को विनेश फोगाट से ही जोड़ा जा रहा है।
कर्मों का फल सीधा सा है
‘छल का फल छल ‘
आज नहीं तो कल— geeta phogat (@geeta_phogat) August 16, 2024
विनेश आपने बहुत ही बढ़िया लिखा है लेकिन शायद आज आप अपने ताऊ जी महावीर फोगाट को भूल गए हैं। जिन्होनें आपकी कुश्ती जीवन को शुरू किया था भगवान आपको शुद्ध बुद्धि दे https://t.co/BtQai2lcEp
— Pawan Saroha (@pawankumar86kg) August 16, 2024
जीजा ने विनेश फोगाट पर दी तीखी प्रतिक्रिया
विनेश फोगाट के जीजा और गीता फोगाट के पति पवन सरोहा ने विनेश फोगाट के इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि ‘विनेश आपने बहुत ही बढ़िया लिखा है लेकिन शायद आज आप अपने ताऊ जी महावीर फोगाट को भूल गई हैं। जिन्होनें आपकी कुश्ती जीवन को शुरू किया था भगवान आपको शुद्ध बुद्धि दे।’
Paris Olympics 2024 में अपने दमदार प्रदर्शन के चलते विनेश फोगाट ने दुनिया भर के खेल प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। विनेश फोगाट भारत की पहली महिला पहलवान थीं, जिन्होंने कुश्ती की स्पर्धा में फाइनल तक का सफर तय किया था। फाइनल मैच खेलकर वो इतिहास रचतीं इससे पहले ही उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस पर खूब विवाद हुआ, जिसके बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती के खेल से संन्यास ले लिया। इस घटना के बाद वह आज भारत लौटी हैं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया है। लेकिन, भारत लौटने से पहले ही उनके जीजा और उनकी बहन ने उनपर तीखा तंज कसा है।
क्यों जीजा के निशाने पर आ गईं विनेश फोगाट
विनेश फोगाट ने भारत लौटने से पहले सोशल मीडिया पर 3 पन्ने का एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी को बयां किया है। विनेश फोगाट ने इस पोस्ट में उन लोगों के नाम का भी जिक्र किया है, जो मुश्किल वक्त में उनके साथ रहे हैं। हालांकि, इसमें कहीं भी विनेश फोगाट ने अपने ताऊ महावीर फोगाट का नाम नहीं लिखा। महावीर फोगाट को विनेश फोगाट के बचपन का कोच भी बताया जाता है। विनेश फोगाट के पोस्ट में ताऊ के नाम का जिक्र न होने पर उन्होंने विनेश पर निशाना साधा है।
Read Also:
- Jio vs Airtel में किस कंपनी का WiFi आपके लिए पड़ेगा सबसे सस्ता? यहाँ जानिए
- Jio vs Airtel vs BSNL vs Vi में कौन दे रहा है सबसे सस्ता प्लान
- Super Gaming Laptops : Gaming Laptops खरीदने का सुनहरा मौका Amazon पर धड़ल्ले से हो रहे ऑर्डर
The post “छल का फल छल’ आज नहीं तो कल”, उनकी बहन गीता फोगाट ने विनेश फोगाट पर इशारे में तंज कसा first appeared on हिन्दी समाचार, Hindi breaking news, Latest hindi news – Informalnewz hindi.