Friday , September 20 2024

हरियाणा में आदर्श आचार संहिता लागू, सरकारी भर्तियों का क्या होगा

चंडीगढ़ | भारतीय चुनाव आयोग ने आज हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है. प्रदेश में 1 अक्टूबर को मतदान होगा और 4 अक्टूबर को चुनावी परिणाम घोषित होगा. चुनाव आयोग के इस ऐलान के साथ ही यहां आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

Election Commission Chunav Aayog

सरकारी भर्तियों का क्या होगा

हरियाणा में चुनाव शेड्यूल जारी होते ही आचार संहिता लागू हो गई है. इस दौरान ज्यादातर सरकारी कार्यों पर अस्थाई रोक लगी रहेगी. ये वो कार्य होते हैं, जिनसे सरकार को फायदा होने का अंदेशा होता है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के इन 27 शहरों में आज बरसेंगे मेघा, इन 10 शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट; यहां पढ़ें मौसम की ताजा अपडेट

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने 50 हजार भर्तियों का वादा किया था. इनमें से 34 हजार पदों पर भर्ती हो गई है. बाकी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है. जो भर्ती प्रक्रिया चल रही है, उस पर कोई रोक नहीं लगेगी, लेकिन मुख्यमंत्री या कोई मंत्री नियुक्ति पत्र अपने हाथों से नहीं दे पाएंगे.

आचार संहिता लागू होने के बाद नई भर्तियों निकलती है, तो यह चुनाव आयोग को देखना पड़ेगा कि भर्ती अभी क्यों निकाली जा रही है. इस भर्ती के देरी से निकलने की क्या वजहें हैं. अगर इसका उचित जवाब नहीं मिलता है, तो यह माना जाएगा कि जान- बूझकर देरी की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!