Friday , September 20 2024

हरियाणा सरकार की नई सब्सिडी ऋण योजना, इन महिलाओं को मिलेगा 3 लाख रूपए तक लोन

चंडीगढ़ | हरियाणा की नायब सैनी सरकार (Nayab Saini) ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक नई सब्सिडी ऋण योजना की शुरुआत की है. इसके तहत, महिला विकास निगम के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की विधवाओं, तलाकशुदा और कानूनी रूप से अलग महिलाओं को बैंकों के जरिए 3 लाख रूपए तक का लोन मिलेगा. इससे महिलाएं खुद का काम शुरू कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा सकेगी.

यह भी पढ़े –  HERC Jobs: हरियाणा विद्युत नियामक आयोग में आई ड्राइवर के पदों पर भर्ती, दसवीं पास करें आवेदन

Pension

योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता

हरियाणा महिला विकास निगम के जिला प्रबंधक राजकुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य की स्थाई निवासी महिलाएं ही इस योजना के तहत पात्र होंगी. उनकी सालाना आमदनी 3 लाख रूपए से कम होनी चाहिए. आवेदनकर्ता महिला की आयु 18- 60 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदनकर्ता महिला पहले से लिए गए ऋण की डिफाल्टर नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़े –  Haryana Weather Update: आजादी के पर्व पर बारिशमय हुआ हरियाणा, इन शहरों में होगी झमाझम बरसात; बिजली गिरने की भी संभावना

उन्होंने बताया कि योजना के तहत समय पर किस्तों का भुगतान करने पर 3 सालों तक 100% (अधिकतम 50 हजार रूपए) ब्याज अनुदान राशि हरियाणा सरकार की ओर से हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से दी जाएगी.

इस योजना के अंतर्गत, महिलाएं ई- रिक्शा, टैक्सी, टेलरिंग, बुटीक, ब्यूटी पार्लर, फोटोकॉपी की दुकान, पापड़ बनाना, फूड स्टॉल, अचार बनाना, हलवाई की दुकान, बिस्कुट बनाना, हैंडलूम और आइसक्रीम बनाने की यूनिट शुरू कर आत्मनिर्भर बन खुद की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!