Thursday , September 19 2024

हरियाणा के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, 15 अगस्त पर गृह जिले में ध्वजारोहण करेंगे मंत्री- विधायक

चंडीगढ़ | हरियाणा के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त के मौके पर सत्तासीन पार्टी का कोई विधायक जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण करेगा. हालांकि, इससे पहले साल 2022 में BJP- JJP गठबंधन सरकार के विधायकों को उपमंडल (सब- डिविजन) स्तर पर ध्वजारोहण करने का मौका दिया गया था.

TIRNGA

पहली बार होगा ऐसा

गुरुग्राम जिले की पटौदी विधानसभा सीट से BJP विधायक सत्यप्रकाश जरावता को सूबे की नायब सैनी सरकार ने यह अवसर दिया है. वो सत्तासीन पार्टी के पहले विधायक बनेंगे, जो 15 अगस्त को जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे. जरावता बीजेपी एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के चुनावी रण को फतह करने के लिए BJP को लेना ही पड़ा पूर्व मंत्री ‘गब्बर’ का सहारा, प्रदेश चुनाव समिति में दी जगह

ऐसे मौके भी कम ही आते

वहीं, इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर हरियाणा की बीजेपी सरकार के 2 मंत्री, विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता और एक सांसद अपने- अपने गृह जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे. हालांकि, ऐसे मौके भी बहुत कम मिलते आए हैं. कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा को किसी जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण के लिए नामित नहीं किया गया है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले राम रहीम को मिली फरलो, 21 दिन जेल से बाहर रहेगा डेरा मुखी

गृह जिले में ध्वजारोहण करेंगे स्वास्थ्य मंत्री

हरियाणा में आमतौर पर यही परम्परा चली आ रही है कि 15 अगस्त और 26 जनवरी के अवसर पर मुख्यमंत्री और मंत्री अपने-अपने गृह जिला मुख्यालय की बजाय राज्य के दूसरे जिला मुख्यालयों पर ध्वजारोहण करते हैं और परेड की सलामी लेते हैं. इस बार पहली बार प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता अपने गृह जिले हिसार जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के कच्चे कर्मचारियों के लिए आई अहम खबर, सिर्फ इन कर्मचारियों की होंगी सेवाएं सुरक्षित

पंचकूला से विधायक और विधानसभा स्पीकर डॉ. ज्ञानचंद गुप्ता अपने गृहक्षेत्र पंचकूला जिला मुख्यालय पर, परिवहन मंत्री असीम गोयल अपने गृह जिले अंबाला और भिवानी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह अपने गृह जिले भिवानी में ध्वजारोहण करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!