Thursday , September 19 2024

HSSC: 20 अगस्त को आयोजित होगी पुलिस भर्ती क़े लिए लिखित परीक्षा, जानें डिटेस यहां

चंडीगढ़b| हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से 6000 पुलिस सिपाहियों की भर्ती की जानी है. इनमें 5000 पद पुरुष सिपाही क़े लिए जबकि 1000 पद महिला सिपाही क़े लिए होंगे. इन पदों क़े लिए पहले PMT हफिर PST और अंत में लिखित परीक्षा होगी. जो उम्मीदवार इन सभी चरणों कों पार करेंगे उन्हें अंतिम नियुक्ति मिलेगी. HSSC की तरफ से PMT व PST की प्रक्रिया हो चुकी है. अब लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

POLICE

20 अगस्त को होगी परीक्षा 

इस भर्ती में केवल CET पास युवा ही हिस्सा ले सकते है. आयोग की तरफ से ग्रुप सी क़े विभिन्न पदों क़े लिए भी मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है. इनमें ग्रुप नम्बर 1 व 2 की परीक्षा हो चुकी है तथा ग्रुप नम्बर 56- 57 की परीक्षा 17- 18 अगस्त कों होनी तय हुई है. इसके लिए आयोग ने 4 गुना उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. फिलहाल, पुलिस भर्ती परीक्षा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबरों क़े अनुसार, 20 अगस्त कों पुलिस भर्ती क़े लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में मानसून का सितम! दो घरों की छत गिरी, आज भी इन 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

विभिन्न जिलों क़े उपायुक्तो को भेजा गया पत्र

यह परीक्षा शाम की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. मेल व फीमेल दोनों वर्गो क़े उम्मीदवारों की परीक्षा 20 अगस्त कों आयोजित होंगी. सरकार चाहती है कि आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सारी भर्तियां पूरी कर ली जाए, इसके लिए आयोग काफ़ी तेज़ी से काम कर रहा है. परीक्षा क़े आयोजन क़े संबंध में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, पंचकुला सचिव की तरफ से  कुरूक्षेत्र, करनाल, पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर और पानीपत जिलों क़े उपायुक्त कों पत्र भेजा गया है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के चुनावी रण को फतह करने के लिए BJP को लेना ही पड़ा पूर्व मंत्री ‘गब्बर’ का सहारा, प्रदेश चुनाव समिति में दी जगह

इस पत्र क़े अनुसार, संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी, कुरुक्षेत्र, करनाल, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर और पानीपत को लिखित परीक्षा में उल्लिखित सूची में सीसीटीवी कैमरे (दिन और रात) की स्थापना के लिए सेवा प्रदान करने वाली एजेंसियों को अनुमति देने क़े लिए निर्देशित करने का अनुरोध किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!