Friday , September 20 2024

मानसून की फुहारों से भीगेगा चंडीगढ़, 16 अगस्त तक बारिश का अलर्ट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

चंडीगढ़ | मौसम के लिहाज से आने वाले दिन राजधानी के लिए अच्छे साबित होने वाले हैं. 16 अगस्त तक यहां बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बीते 2 दिनों से बारिश न होने के कारण यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा, 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 0.9 डिग्री बढ़ोतरी के बाद 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर में मंगलवार देर रात कई इलाकों में हल्की बारिश भी देखने को मिली.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका, सरकार अब नहीं देगी इस बड़ी सुविधा का लाभ

weather barish

बारिश की कुछ कमी अभी बाकी

मौसम विभाग द्वारा हालांकि सुबह 5:30 से 7:30 तक हल्की बारिश की संभावना बताई गई थी, लेकिन सिर्फ बादल छाए रहे और बरसात नहीं हुई. शनिवार तक शहर में बारिश में 45 से 55% तक की कमी थी. रविवार को 24 घंटे के दौरान 124 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. उसके बाद, सिर्फ 19% की कमी बाकी रह गई. कुल मिलाकर अब तक यहां 469 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है. अनुमान है कि बाकी बची कमी भी पूरी हो जाएगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में 500 रूपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, मुख्यमंत्री ने लांच किया पोर्टल

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा तापमान

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज शहर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. कल 15 अगस्त को इसमें कोई खास बदलाव होगा. उसके बाद, अगले दिन तापमान में कमी देखने को मिलेगी. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता एक रथ पर होंगे सवार, 90 हल्कों से होकर गुजरने वाली रथयात्रा का शेड्यूल जल्द

वहीं, न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता है. 13 अगस्त को पंचकूला का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!