Wednesday , September 18 2024

Haryana: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम फिर आया जेल से बाहर, अब 21 दिन की फिर मिली फरलो

सिरसा. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर फरलो मिल गई है. राम रहीम को सुनारिया जेल से मंगलवार सुबह करीब 6.30 बजे पुलिस सुरक्षा में बाहर निकला गया. बता दें कि राम रहीम को 21 दिन की फरलो दी गई है. जानकारी के मुताबिक वो उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बरनावा आश्रम में फरलो की अवधि बिताएगा.

बता दें कि दो साध्वियों के यौन शोषण मामले सजा मिलने के बाद साल 2017 से राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. इसके अलावा गुरमीत राम रहीम को बड़ी राहत देते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा दायर याचिका का निपटारा कर दिया है, जिसमें डेरा प्रमुख को पैरोल या फरलो पर रिहा न करने के निर्देश देने की मांग की थी.

हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार ऐसे मुद्दों पर निर्णय लेने में सक्षम है. दिलचस्प बात ये है कि हरियाणा सरकार पहले ही हाई कोर्ट को बता चुकी है कि डेरा प्रमुख वैधानिक प्रावधान के अनुसार पैरोल और फरलो के हकदार हैं.