Friday , September 20 2024

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की बड़ी घोषणा, सक्षम युवा योजना के तहत मिलने वाले बेरोजगार भत्ते में हुआ इज़ाफ़ा

चंडीगढ़ | आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस है. 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से एक बड़ी घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री के अनुसार, बेरोजगारों को मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में जो भी युवा साक्षम युवा योजना के तहत पंजीकृत है, उन्हें अब ज्यादा बेरोजगारी भत्ता मिलेगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने गठित की 2 कमेटियां, बिश्नोई को चौधर; विज- चौटाला की छुट्टी

Job Student School College

मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

ऐसे में मुख्यमंत्री की इस घोषणा से बेरोजगारों के चेहरे पर खुशी आने वाली है. बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत, 12वीं पास बेरोजगारी युवाओं को ₹900 स्नातक पास बेरोजगार युवाओं को ₹1500 तथा स्नात्तकोत्तर बेरोजगार युवाओं को ₹3000 का बेरोजगारी भत्ता मिलता है, लेकिन अब इस भत्ते में बढ़ोतरी कर दी गई है. घोषणा के अनुसार, 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को अब ₹1200 बेरोजगारी भत्ते के रूप में मिलेंगे. वहीं, स्नातक पास बेरोजगार युवाओं को ₹2000 बेरोजगारी भत्ता मिलेगा तथा पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को ₹3500 बेरोजगार भत्ते के रूप में प्रदान किए जाएंगे.

1 अगस्त 2024 से लागू होगा बढ़ा हुआ बेरोजगारी भत्ता

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, यह बढ़ा हुआ बेरोजगारी भत्ता 1 अगस्त 2024 से लागू होगा. मुख्यमंत्री का कहना है कि इस योजना के अंतर्गत राज्य के लगभग 2 लाख 61,000 लाभार्थी लाभान्वित होंगे. ऐसे में अब 1 अगस्त 2024 से युवाओं को बढ़ा हुआ बेरोजगारी भत्ता मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!