Wednesday , September 18 2024

सरकारी फंड में 40 लाख रुपए से अधिक के हेरफेर के आरोप में डीडीपीओ समेत दो गिरफ्तार

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़ :

विजिलेंस ब्यूरो ने ब्लॉक अमलोह व पंचायतों को जारी किए सरकारी फंड में 40.85 लाख रुपए के हेरफेर के आरोप में फतेहगढ़ साहिब में तैनात डीडीपीओ और एक निजी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

विजिलेंस के प्रवक्ता ने बताया कि इस घोटाले में अमलोह के तत्कालीन बीडीपीओ कुलविंदर सिंह रंधावा (अब डीडीपीओ) समेत पांच लोगों को खिलाफ पटियाला रेंज के विजिलेंस थाने में आईपीसी की धारा 409, 120 बी व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) और 13 (2) के तहत मामला दर्ज किया है।

आरोप है कि उक्त आरोपियों ने आपसी मिलीभगत से कुछ निजी फर्मों और निजी व्यक्ति के नाम पर फर्जी व्यक्ति के नाम पर फर्जी फंड जारी कर 40,85,175 रुपये की सरकारी धनराशि का हेरफेर किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी कुलविंदर सिंह रंधावा और एक निजी व्यक्ति हंसपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।

The post सरकारी फंड में 40 लाख रुपए से अधिक के हेरफेर के आरोप में डीडीपीओ समेत दो गिरफ्तार first appeared on Khabar Khaas.