[ad_1]
खबर खास, चंडीगढ़:
हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लगने की अफवाह ने कई लोगों की जिंदगियों को खतरे में डाल दिया। दरअसल,अग्निशमन यंत्र के गिरने पर निकले पाउडर से आग लगने की अफवाह फैली थी। इससे भगदड़ मच गई और कटरा-बिलपुर के बीच चेन पुलिंग कर दी गई। जल्दबाजी में कई यात्री चलती रेलगाड़ी से नीचे कूद गए। इससे करीब 20 यात्री घायल हुए हैं। गंभीर रूप से युवती और उसकी मां समेत छह यात्रियों को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि चालक और गार्ड ने बोगी को चेक किया तो जांच में सब ठीक मिला। घायलों को महिला व गार्ड की बोगी में सवार कराकर 20 मिनट के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
The post ट्रेन में आग लगने की फैली अफवाह, लोगों ने चलती ट्रेन से लगा दी छलांगें first appeared on Khabar Khaas.