[ad_1]
खबर खास, चंडीगढ़:
पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने पेरिस ओलंपिक में पूल ‘बी’ के अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराने के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई दी है। मंत्री ने कहा कि 52 साल बाद भारत ने ओलंपिक खेलों में ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम को हराया है. इससे पहले भारत ने 1972 म्यूनिख ओलंपिक के दौरान ऑस्ट्रेलिया को हराया था। मंत्री ने भारतीय टीम को अगले सफर के लिए बधाई देते हुए भरोसा जताया कि भारतीय टीम इस बार भी पदक जरूर जीतेगी।
बता दें कि आज के मैच में अभिषेक ने 12वें मिनट में जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 13वें और 32वें मिनट में गोल किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉम क्रेग ने 25वें मिनट में जबकि ब्लेक गोवर्स ने 55वें मिनट में गोल किया। गौरतलब है कि भारत फिलहाल अपने पूल बी में दूसरे स्थान पर है।
The post लाल चंद कटारूचक ने पेरिस ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी first appeared on Khabar Khaas.