Monday , March 17 2025

मिडिल क्लास लोगों के लिए जरूरी खबर, अब काफी आसानी से पूरा होगा खुद का घर बनाने का सपना

[ad_1]

नई दिल्ली | अगर आप भी नया घर खरीदने का सपना देख रहे हैं और एक मिडिल क्लास फैमिली से संबंध रखते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. सरकार की तरफ से ऐसे परिवार के लोगों को राहत देने की तैयारी शुरू कर दी गई है. खबरें सामने आ रही है कि सरकार की तरफ से न्यू हाउसिंग स्कीम का दायरा बढ़ाने को लेकर विचार किया जा रहा है. आज हम आपको इसी के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं.

house home

खुद का घर बनाना हुआ आसान

अगर सरकार न्यू हाउसिंग स्कीम का दायरा बढ़ाती है, तो क्रेडिट लिंक सब्सिडी में मिलने वाले फायदे के लिए तय सीमा बढ़ाने को लेकर भी प्लान किया जा सकता है. अगर सरकार की तरफ से ऐसा फैसला लिया जाता है, तो इसके तहत अब पहले से ज्यादा कीमत के घरों को शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा, इस योजना में मिडिल क्लास के लिए परिभाषा को भी और भी आसान बनाने को लेकर विचार- विमर्श किया जा रहा है.

2 से 3 महीने में मिल सकती है प्रस्ताव को मंजूरी

जानकारी मिली है कि शहरी विकास मंत्रालय ने ड्राफ्ट नोट और गाइडलाइंस कैबिनेट में अप्रूवल के लिए भेज दिए हैं. उम्मीद की जा रही है कि इसे 2 से 3 महीने के अंदर मंजूरी मिल सकती है. बजट 2024 में PMAY- U के लिए 5 साल में 2.2 लाख करोड़ का आंबटन किया गया है. खबरें सामने आ रही है कि सरकार न्यू हाउसिंग स्कीम में 50 लाख रुपए तक के घर पर ब्याज में छूट दे सकती है.

1 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य

इस छूट के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को ब्याज दरों में तीन से 6.5% तक की छूट का लाभ मिलने वाला है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम में 45 लाख तक के घर पर ब्याज में छूट मिलती है. नई स्कीम के जरिए सरकार की तरफ से एक करोड़ घरों को बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.