[ad_1]
खबर खास, चंडीगढ़:
मौसम विभाग ने पंजाब में अलर्ट जारी किया गया है। कल देर रात राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश से नुकसान भी होने की खबरे हैं। अमृतसर के अटारी विधानसभा में गांव खैराबाद में तेज बारिश के कारण लवप्रीत सिंह के घर की छत गिरी है। इससे उसके पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। बठिंडा में भी एक घर की छत गिरी है। पंजाब के कई जिलों में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी दोपहर 3 बजे तक तेज बारिश के आसार हैं। बारिश का असर फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा, फरीदकोट और फिरोजपुर में देखने को मिलेगा और यहां अलर्ट जारी किया गया है।
उधर, इनके अलावा पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, बरनाला, संगरूर और मानसा में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
The post पंजाब के पांच जिलों को अलर्ट, तेज बारिश से कई जगह बड़ा नुकसान first appeared on Khabar Khaas.