Monday , March 17 2025

OMG : रेप के आरोपी को 5 जूते मारने का फरमान, लड़की से जूते मरवाकर मौलवी ने मामला रफा-दफा कराया

आगरा. ताज नगरी आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रेप पीडि़ता को न्याय दिलाने की बजाय पंचायत ने आरोपी को 5 जूते मारने की सजा सुनाई। मौलाना ने पीडि़त पक्ष को 15 हजार रुपए देने का भी फरमान जारी किया। फिर पीडि़ता से आरोपी को 5 जूते मरवाए और वहीं मामला रफा-दफा कर दिया। है। मामला 25 जुलाई का है.

मुस्लिम लड़की को उसी के समुदाय का लड़का भगा कर ले गया था। परिजनों ने शाहगंज थाने में सूचना दी। इस दौरान मोहल्ले का एक मौलवी बीच में आ गया। परिवार को इज्जत का हवाला देकर पुलिस की कार्रवाई रुकवा दी। इसके बाद खुद युवती को बरामद करके घर पहुंचाया। घर आने के बाद युवती ने युवक पर बहलाकर ले जाने और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया।

पंचायत में युवक की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद युवती पक्ष नाराज हो गया। परिजन अब पुलिस को तहरीर देने की तैयारी कर रहे हैं। मामला तूल पकडऩे के बाद पांचों पंच फरार हो गए हैं। सूत्रों का कहना है कि थाने के एक दरोगा की जानकारी में मौलवी ने मामला खत्म कराने की कोशिश की।

एसीपी मयंक तिवारी ने बताया- परिवार ने शिकायत देने के कुछ घंटों बाद ही युवती के लौट आने की बात कहकर कार्रवाई से मना कर दिया था। पंचायत के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं है। कथित वीडियो की जांच की जा रही है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।