[ad_1]
खबर खास, चंडीगढ़:
कैनेडा में हुए सड़क हादसे में तीन पंजाबी स्टूडेंट्स की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक चलती कार का टायर फटने से यह हादसा हुआ है। मृतकों में समाना के रहने वाले रेशम जज, बुरकड़ा निवासी नवजोत सोमल और हरमन शामिल हैं। ये सगे भहन भाई हैं। मृतकों के परिवार ने पंजाब सरकार से मांग की है कि शवों को पंजाब लाने में मदद की जाए। हादसे का शिकार सभी स्टूडेंट् हाल ही में विदेश पढ़ाई के लिए गए थे।
जानकारी के मुताबिक हादसा कैनेडा के मिल कोव शहर के पास हुआ है। यह तीनों न्यू ब्रंसविक प्रांत के मॉन्कटन शहर से वहां जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार का टायर फट गया और कार पलट गई। इससे पहले भी 22 जुलाई को गुरदासपुर की बटाला निवासी 21 वर्षीय लखविंदर कौर की सड़क हादसे में जान गई थी।
The post Canada : सड़क हादसे में तीन स्टूडेंट्स की मौत, इस तरह हुआ भयानक हादसा first appeared on Khabar Khaas.