Monday , April 21 2025

Motorola Razr 50 Ultra फ़ोन पर तुरंत पायें ₹10000 का बम्पर डिस्काउंट साथ ही ईयरबड्स बिल्कुल फ्री

मोटोरोला लवर्स के लिए अच्छी खबर है। हाल ही में लॉन्च हुए Motorola Razr 50 Ultra की सेल आज से शुरू हो गई है। यह Amazon पर ढेर सारे ऑफर्स और फ्रीबीज के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। पहली सेल के दौरान, ग्राहक ने केवल इस कम दाम में खरीद पाएंगे बल्कि इसके साथ ग्राहकों को मुफ्त में 10 हजार रुपये से ईयरबड्स भी मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि यह पहला फ्लिप फोन है, जिसमें एक्सटर्नल डिस्प्ले में गूगल के Gemini AI का सपोर्ट मिलता है। यानी यूजर फोन को बिना खोले ही सीध एक्टरनल डिस्प्ले ही एआई फीचर्स को यूज कर पाएंगे। कितनी सस्ता मिल रहा है फोन और क्या है इसमें खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…

तुरंत पायें ₹10000 का बम्पर डिस्काउंट

मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा को 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 99,999 रुपये है। फोन तीन कलर ऑप्शन -मिडनाइट ब्लू, स्प्रिंग ग्रीन और पीच फज में आता है। कंपनी इस फोन को कुछ समय के लिए सीधे 5000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 94,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर बेच रही है।

इसके अलावा, फोन पर 5,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे फोन की 89,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसकी प्री-बुकिंग 10 जुलाई से शुरू हुई थी और आज (20 जुलाई) से फोन आधिकारिक तौर पर अमेजन, रिलायंस डिजिटल, मोटोरोला.इन और अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। आप इसे 5000 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं।

9,999 के Moto Buds+ ईयरबड्स बिल्कुल फ्री

रिलायंस जियो के ग्राहक 15,000 रुपये तक के बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, खरीदारों को Google Gemini Advanced का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिसमें 2TB क्लाउड स्टोरेज स्पेस शामिल है।

सबसे अच्छी बात यह है कि, मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा के बॉक्स में ही Bose साउंड वाले Moto Buds+ ईयरबड्स मिल रहे हैं, जिनकी कीमत 9,999 रुपये है।

Read Also: