Natasa Stankovic New Video : स्टार भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक पिछले कुछ समय से साथ नजर नहीं आ रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर दोनों के बीच तलाक होने का दावा भी किया जा रहा है. हालांकि, न तो हार्दिक ने और ना ही नताशा ने इसपर चुप्पी तोड़ी है. बीते दिन टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली बार हार्दिक पांड्या अपने होम टाउन वड़ोदरा पहुंचे तो उनके स्वागत में फैंस का जनसैलाब उमड़ पड़ा. अपने हीरो को देखने के लिए सड़कें फैंस से खचाखच भरी दिखीं. हार्दिक ने ओपन बस परेड किया. जिस वक्त हार्दिक के इस जोरदार स्वागत के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे तभी नताशा ने भी एक नया वीडियो शेयर किया.
हार्दिक का ग्रैंड वेलकम वीडियो
4 जुलाई को टी20 वर्ल्ड कप जीतकर टीम इंडिया वतन लौटी. वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ और पूरे दिन भारत में जीत का जश्न मनाया गया. मुंबई के मरीन ड्राइव से लेकर वानखेडे़ स्टेडियम तक फैंस की भारी भीड़ दिखी. जिस वानखेड़े में कुछ महीने पहले हार्दिक की जमकर हूटिंग हुई, अब स्टेडियम हार्दिक-हार्दिक के नारों से गूंज उठा. बीते दिन जब हार्दिक अपने होम टाउन वड़ोदरा पहुंचे तो फैंस का जनसैलाब उमड़ पड़ा. हार्दिक ने एक ओपन बस रोड शो किया और फैंस के साथ एक बार फिर वर्ल्ड कप की जीत की सेलिब्रेट किया.
The crowd in Baroda to welcome Hardik Pandya. pic.twitter.com/oKnhOiRUjo
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 15, 2024
Hardik Pandya and Krunal Pandya dancing on Chak De India. pic.twitter.com/Q2S8OMuCSv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 15, 2024
A HERO’S WELCOME FOR HARDIK PANDYA IN VADODARA. pic.twitter.com/LFY0g1ZgOX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 15, 2024
साथ नहीं दिख रहे हार्दिक-नताशा
नताशा और हार्दिक पिछले कुछ समय से साथ नजर नहीं आए हैं, जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों अलग हो चुके हैं. एक समय हार्दिक पांड्या को जमकर सपोर्ट करने वाली नताशा पूरे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान न तो मैदान में नजर आईं और न ही कोई सोशल मीडिया पोस्ट ही शेयर किया. इतना ही नहीं, आईपीएल 2024 के दौरान भी वह किसी मैच में स्टेडियम में नहीं दिखीं, जो पिछले सीजन और 2023 नवंबर में हुए वनडे वर्ल्ड कप में हार्दिक और टीम इंडिया को चीयर करने स्टैंड्स में पहुंची थीं.
इसे भी पढ़ें –
- iPhone 14 Plus पर पाइये अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, ये है खास ऑफर की लास्ट डेट
- Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें हो गईं जारी, चेक करें अपने शहर का रेट
- Senior Citizen Saving Scheme: बड़ी खबर! यहां लगाएं अपना पैसा, हर महीने मिलेंगे 20000 रुपये! ऐसे करें निवेश
The post Hardik Pandya welcome : हार्दिक पांड्या का ‘होम टाउन’ में जबरदस्त ग्रैंड वेलकम, नताशा ने नए अंदाज में शेयर किया वीडियो first appeared on हिन्दी समाचार, Hindi breaking news, Latest hindi news – Informalnewz hindi.