Monday , December 2 2024

किसान भवन के जेहलम हॉल का मंडी बोर्ड चेयरमैन बरसट ने किया उद्घाटन

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़ :

पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट की ओर से आज किसान भवन, चंडीगढ़ में जेहलम हॉल का उद्घाटन किया गया। इसे खास तौर पर आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किटी पार्टी और अन्य छोटे कार्यक्रमों के लिए तैयार किया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बरसट ने बताया कि इस हॉल में 25-30 लोगों के पार्टी करने की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए हॉल में एलईडी टीवी, डीजे म्यूजिक और लाइट सिस्टम भी लगाया गया है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि किसान भवन में कमरों की बुकिंग 24 घंटे खुली है। इसके साथ ही पंज-आब रेस्टोरेंट को भी 24 घंटे खोला जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां पर रावी और चिनाब नाम से दो कान्फ्रेंस हॉल हैं जिनमें 40 से लेकर
100 लोगों के भाग लेने की व्यवस्था है और सतलुज और ब्यास नाम से दो बड़े हॉल भी यहां मौजूद हैं, जिनमें 150 से
1000 तक की संख्या में लोग शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही भोजन के लिए बड़ा एयर-कंडीशनड डाइनिंग हॉल भी
है। लोगों की सहुलियत के लिए ए.टी.एम. भी लगा हुआ है।

उन्होंने बताया कि किसान हवेली, श्री आनंदपुर साहिब (रोपड़) में आधुनिक सुविधाओं से भरपूर कुल 14 कमरे हैं।
पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान किसान भवन के कमरों/हॉलों से
3,74,51,573 रुपये की आमदन प्राप्त हुई है, जबकि पिछले महीने (जून) में 39,27,354 रुपये की आय हुई है।

The post किसान भवन के जेहलम हॉल का मंडी बोर्ड चेयरमैन बरसट ने किया उद्घाटन first appeared on Khabar Khaas.