[ad_1]
खबर खास, चंडीगढ़:
जिला संगरूर के गांव बिजलपुर के नौजवान कुलजीत सिंह को कैनेडा पुलिस में नौकरी मिलने के बाद इलाके में खुशी की लहर है। कुलजीत सिंह 2018 में कैनेडा गया था और वहां उसने पढ़ाई के बाद खेलों में भी हिस्सा लिया। पंजाब में भी कुलजीत पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में हिस्सा लेता रहा है। परिवार को इस बात का मलाल है कि अगर पंजाब में ही उसकी प्राप्तियों को देखा जाता और नौकरी मिलती तो खुशी कुछ और तरह की होती। कुलजीत की मां ने कहा कि उनका बेटा पढ़ने और खेलों में पहले से ही मेधावी था।
The post कैनेडा पुलिस में भर्ती हुआ संगरूर का कुलजीत, गांव में खुशी की लहर first appeared on Khabar Khaas.