[ad_1]
खबर खास, खरड़:
खरड़ में कुत्तों के बच्चों को कुड़े के डंप में फेंकने वाले दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक मामला झुंगीयां रोड स्थित 9 होम्स सोसायटी का बताया जा रहा है। यहां के प्रधान पर आरोप हैं कि उसने एक युवक के साथ मिलकर इन कुत्ते के बच्चों को कूड़े के डंप में गिरा दिया। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय निवासी पराग शर्मा की शिकायत पर प्रधान नरेश शर्मा और राहुल नाम के एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पराग शर्मा की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार उनकी सोसायटी के गेट के पास एक स्ट्रे डॉग ने कुछ पप्पीज को जन्म दिया था। इसके बाद राहुल ने प्रधान के कहने पर इन पप्पीज को खरड़ मुल्लांपुर के कूड़े के डंप में फेंक दिया। इस मामले की जांच के बाद फेंके गए पप्पीज में एक बरामद हो गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
The post कूड़े के डंप में फेंक दिए कुत्ते के बच्चे, दो लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई first appeared on Khabar Khaas.