Friday , June 13 2025

रतनदीप हत्याकांड का है मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बब्बर खालसा का सदस्य है सिमरनजीत

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़:

जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सदस्य सिमरनजीत सिंह उर्फ ​​​​बबलू को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक सिमरनजीत सिंह रतनदीप सिंह की हत्या में शामिल था। पुलिस के मुताबिक 3 अप्रैल 2024 को हत्या के बाद से वह फरार था और यह मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी हरविंदर रिंदा और अमेरिका स्थित आतंकवादी गोपी नवांशहरिया की ओर से चलाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों से एक रिवॉल्वर, कारतूस और अन्य हथियार बरामद किए हैं। पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने इसके बारे में सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी दी है।

The post रतनदीप हत्याकांड का है मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बब्बर खालसा का सदस्य है सिमरनजीत first appeared on Khabar Khaas.