Saturday , January 25 2025

जालंधर उपचुनाव : चुनाव आयोग ने दलजीत भाना के पैरोल चुनाव तक रद्द करने के दिए निर्देश

[ad_1]

कांग्रेस और भाजपा की शिकायत पर की कार्यवाही

खबर खास, चंडीगढ़ :

भारत निर्वाचन आयोग ने जालंधर पश्चिम उपचुनाव के मद्देनजर दलजीत सिंह भाना की पैरोल चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक रद्द करने का निर्देश दिया है। भाना की पैरोल रद्द करने के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने भी आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जालंधर के डिप्टी कमिश्नर को चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत करवा दिया है। चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए और प्राप्त शिकायतों के मद्देनजर जालंधर पश्चिम की उपचुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक दलजीत सिंह भाना की पैरोल रद्द कर दी जाए।

The post जालंधर उपचुनाव : चुनाव आयोग ने दलजीत भाना के पैरोल चुनाव तक रद्द करने के दिए निर्देश first appeared on Khabar Khaas.