Friday , January 17 2025

विभिन्न आंगनवाडी यूनियनों की मांगों को लेकर डा.बलजीत कौर ने की बैठक

[ad_1]

बैठक में उनकी जायज मांगों को हल करने का दिया भरोसा, संबंधित विभागों के साथ पांच अगस्त को होगी बैठक

खबर खास, चंडीगढ़ :

पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, स्त्री एंव बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन पंजाब ( सीटू) और सर्व आंगनवाड़ी वर्करज़ एंड हैल्पर्ज यूनियन पंजाब के साथ उनकी मांगों के हल के लिए बैठक की।

सुखद माहौल में हुई बैठक में  यूनियन की ओर से प्रमुख मांगों में आंगनवाडी कार्यकर्ता को ग्रेड 3 और सहायक को  ग्रेड 4 दर्जा के अलावा 0-6 साल तक के बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों में रखे जाने, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्री नर्सरी टीचर का दर्जा दिए जाने, आंगनवाड़ी वर्कर हैल्पर को सेवा मुक्ति और ग्रैच्युटी, आंगनवाड़ी वर्करों और हैलपरों के पदों की भर्ती, मैडीकल छुट्टी, आयुषमान बीमा योजना के साथ जुडते हुए मुफ़्त इलाज के लिए कार्ड बनाए जाएँ, मानभत्ता दोगुना करने सम्बन्धित माँगें शामिल है।

कैबिनेट मंत्री ने यूनियन के प्रतिनिधियों की माँगों को पूरे ध्यान से सुना और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी जायज़ माँगों जल्द ही पुरी की जाएंगी। उन्होंने यूनियन की माँगों के हल सम्बन्धित अलग -अलग विभागों के साथ 5 अगस्त 2024 को मीटिंग रखी है। इस दौरान सामाजिक सुरक्षा, स्त्री और बाल विकास के विशेष मुख्य सचिव राज़ी पी. श्रीवास्तवा, डायरैक्टर डा. शेना अग्रवाल, डिप्टी डायरैक्टर रुपिन्दर कौर, अमरजीत सिंह भुल्लर, सुखदीप सिंह झज्ज, डी.पी.ओ हैडआफिस सुमनदीप कौर और सुपरडैंट बलराज कौर विशेष तौर पर उपस्थित थे।

The post विभिन्न आंगनवाडी यूनियनों की मांगों को लेकर डा.बलजीत कौर ने की बैठक first appeared on Khabar Khaas.