गुरदासपुर. पंजाब के गुरदासपुर स्थित ग्राम विथवान बटाला में पुरानी रंजिश के चलते ग्रामीणों के दो गुटों में टकराव हो गया. जिसमें दोनों ओर से एक दूसरे पर गोलियां चलाई गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 13 लोगों को गंभीर चोटें आई है. देर रात हुई घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए थे, जिन्होने पूछताछ के बाद एफआईआर दर्ज की. वहीं भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कानून-व्यवस्था को लेकर पंजाब की आप सरकार पर निशाना साधा.
बटाला के विथवान गांव में प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच चल रहे झगड़े के कारण चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सिरसा ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह क्रूर घटना कानून व्यवस्था बनाए रखने में पंजाब की आप सरकार की एक और विफलता को उजागर करती है. आप के सत्ता में आने के बाद से पंजाब किसी आदमी की भूमि जैसा नहीं लग रहा है. सीएम भगवंत मान के आखिरकार कार्रवाई करने से पहले और कितनी जानें जाएंगी.