Saturday , January 25 2025

Uttarakhand : बरनाला के युवक की हेमकुंड साहिब में दिल का दौरा पड़ने से मौत

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब के बरनाला जिले के हमीदी गांव के एक युवक की श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है। उसके शव को गांव लाया गया और गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि मनप्रीत सिंह (22) बीते चार वर्ष से गांव ठुलीवाल के गुरुद्वारा जंडसर साहिब में ग्रंथी के रूप में सेवा कर रहा था। वह दो जुलाई को अपने साथियों के साथ श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन करने गया था। बीते रोज शनिवार सुबह चार बजे जब वह गोबिंद धाम के सरोवर में नहा रहा था, तभी उसे अटैक आ गया। जिससे उनकी मौत हो गई।

The post Uttarakhand : बरनाला के युवक की हेमकुंड साहिब में दिल का दौरा पड़ने से मौत first appeared on Khabar Khaas.