[ad_1]
अब ऑनलाइन होगा दस्तावेजों का सत्यापन : अमन अरोड़ा
डीजीआर ने सभी पटवारियों की लोगिन आईडी बनाई
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब सरकार की ओर से सरकार की ओर से दी जाने वाली सेवाओं को निविघ्न और अधिक आसान बनाने के उद्देश्य से एक नई पहल की गई है। प्रशासनिक सुधार विभाग यानि डीजीआर ने ई-गर्वेनेंस प्रणाली में अब पटवारियों को शामिल किया है। अब दस्तवेजों के सत्यापन के लिए पटवारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सरकार के इस कदम से जाति, मकान, बुढ़ापा पैंशन स्कीम और इनकम सार्टिफिकेट समेत कई सर्टिफिकेटों के लिए सत्यपान प्रक्रिया आसान होगी।
आज, रविवार को यहां जारी एक बयान में पंजाब के प्रशासनिक सुधार एवं जन-शिकायत मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि ऑनलाइन सत्यापन के लिए सभी पटवारियों की लोगिन आईडी बनाई गई है।
उन्होंने कहा कि पटवारियों को ऑनलाइन सिस्टम में शामिल करने के साथ आवेदक को अब सत्यापन रिपोर्ट पर मोहर और दस्तखत करवाने के लिए पटवारी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि एक बार प्रार्थनपत्र जमा करवाने के बाद उसे संबंधित कार्यालय की ओर से संबंधित पटवारी को ऑनलाइन भेजा जाएगा। अरोड़ा ने बताया कि यह ऑनलाइन सत्यापन सिस्टम अनावश्यक कागजी कार्रवाई को खत्म करने और आवश्यक दस्तावेजों की प्रक्रिया को तेज करने के अतिरिक्त आवेदक पर बोझ घटाने के लिए तैयार किया गया है। डिजीटल तकरनीक से पंजाब सरकार अपने नागरिकों को अधिक कुशल, पारदर्शी और उपभोक्ता अनुकूल सेवाएं प्रदान करने के प्रति पूरी तरह से वचनबद्ध है।
The post दस्तावेज सत्यापन के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे पटवारी कार्यालय के चक्कर first appeared on Khabar Khaas.