जबलपुर. जस्टिस संजीव सचदेवा को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का नया कार्यवाहक चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. अभी तक मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहे शील नागू अब पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे. राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद उनको ये नया पद मिला है. मप्र हाई कोर्ट में पदस्थ वरिष्ठतम न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा को मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
इस तरह एमपी हाई कोर्ट में स्थायी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति तक न्यायमूर्ति सचदेवा कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बने रहेंगे. भारत सरकार के विधि एवं न्याय विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है. इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति नागू को मप्र हाई कोर्ट से पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश बतौर पदोन्नत किए जाने की अनुशंसा कर दी थी. लिहाजा, राष्ट्रपति की मुहर मात्र प्रतीक्षित थी. यह प्रक्रिया पूर्ण होते हुए पदोन्नति आधार पर नई पदस्थापना का पथ प्रशस्त हो गया.
न्यायमूर्ति नागू ने जबलपुर से वकालत किया था. 2011 में उन्हें मप्र हाई कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. यहां कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनने के पूर्व प्रशासनिक न्यायाधीश की जिम्मेदारी निभा रहे थे.