[ad_1]
खबर खास, चंडीगढ़:
खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव जीत कर सांसद बने अमृतपाल सिंह ने पद की शपथ ले ली है। कड़े पहरे के अंदर अमृतपाल सिंह को असम की डिबरूगढ़ जेल से दिल्ली लेजाया गया, यहां उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के दफ्तर में शप्थ ली है। उन्हें चार दिन की पैरोल मिली थी। इस मौके पर अमृतपाल को परिवार से मुलाकात के लिए एक सेफ हाउस भी बनाया गया था। यहां उनकी उनके पिता और चाचा के साथ मुलाकात कराई गई है।
इसके बाद शाम चार बजे के करीब फिर से उनकी असम की डिब्रूगढ़ जेल वापसी कराई गई है। गौरतलब है कि पैरोल की 10 शर्तों में परिवार से दिल्ली में मुलाकात की मंजूरी दी गई थी और इसी दरमियान शप्थ दिलाई गई है।
The post खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह ने कड़े पहरे में ली शप्थ, आज ही होगी डिबरूगढ़ वापसी first appeared on Khabar Khaas.