Thursday , February 13 2025

एयरपोर्ट पर पीएम मोदी से मिली टीम इंडिया; कुछ ही मिनटों में मुंबई के लिए रवाना होंगे

बारबाडोस से टी-20 चैंपियन बनकर लौटी टीम इंडिया ने कुछ देर पहले पीएम से मुलाकात की. बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली. इसके बाद सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गये. यहां से वह मुंबई जाएंगे. आज शाम 5 बजे नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक खुली बस में विजय परेड होगी. इसके बाद स्टेडियम में नकद पुरस्कार दिए जाएंगे, जहां प्रशंसकों को मुफ्त प्रवेश दिया जाएगा।

Read Also: 

The post एयरपोर्ट पर पीएम मोदी से मिली टीम इंडिया; कुछ ही मिनटों में मुंबई के लिए रवाना होंगे first appeared on हिन्दी समाचार, Hindi breaking news, Latest hindi news – Informalnewz hindi.