Saturday , January 25 2025

रोहित ने जीभ निकाल कर फैंस को दिखाई टॉफी, Funny डांस के साथ वीडियो वायरल

Team India Return: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी आखिरकार भारत पहुंच ही गई। करोड़ों देशवासियों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। भारत ने 29 जून की रात में बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था। जिसके बाद बारबाडोस में बेरिल तूफान के चलते टीम इंडिया का स्टे बढ़ा दिया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया स्पेशल विमान से वहां से निकाला और साथ ही बारबाडोस में फंसे भारतीय जर्नलिस्ट को भी इस विमान से स्वदेश लेकर वापस आए।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जब एयरपोर्ट पर फैन्स को टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी दिखाई, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। एयरपोर्ट से टीम इंडिया बस में आईटीसी मौर्या होटल के लिए रवाना हुई। रास्ते भर में फैन्स की हुजूम उमड़ा हुआ था। रोहित शर्मा ने बस की विंडो से फैन्स को ट्रॉफी का दीदार कराया और जीभ भी निकाली।

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के ग्रांड वेलकम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। रोहित शर्मा ने बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह और बीसीसीआई चीफ रॉजर बिन्नी के साथ मिलकर एयरपोर्ट पर ही केक भी काटा। इसके बाद जब रोहित होटल पहुंचे, तो बाहर ढोल बज रहे थे। रोहित ने ढोल वालों की ताल पर मस्त डांस भी किया।

रोहित के डांस मूव्स थोड़े Funny से थे। ढोल बजाते हुए किसी ने कहा, जीते वर्ल्ड कप, नाचेंगे रोहित शर्मा… और फिर क्या था रोहित फिर से खुशी में झूम उठे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ये तीनों हालांकि वनडे और टेस्ट क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे।

इसे भी पढ़ें –

The post रोहित ने जीभ निकाल कर फैंस को दिखाई टॉफी, Funny डांस के साथ वीडियो वायरल first appeared on हिन्दी समाचार, Hindi breaking news, Latest hindi news – Informalnewz hindi.