Thursday , February 13 2025

जेल से बाहर आएगा सांसद अमृतपाल सिंह, पढ़िए मिल गई मंजूरी

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़:

वारिस पंजाब दे जत्थेबंदी के प्रमुख अमृतपाल सिंह खडूर साहिब से सांसद चुने गए हैं, लेकिन फिलहाल एनएसए कानून के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। जानकारी के मुताबिक उन्हें जेल से बाहर आने की अनुमति मिल गई है। अमृतपाल सिंह पांच जुलाई को अपने पद की शपथ लेगा। इसके लिए पंजाब की मान सरकार ने लोकसभा के स्पीकर को इस मामले में एक पत्र लिखा है। इसके लिए अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने भी लोकसभा स्पीकर से शपथ प्रक्रिया में मुलाकात करने के लिए समय मांगा था।

जानकारी के मुताबिक जेल में बंद अमृतपाल के परिवार ने अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर से भी पैरोल देने की मांग के लिए आवेदन भेजा था। अमृतपाल के वकील और पूर्व सांसद राजदेव सिंह खालसा ने बताया कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ अमृतसर में एनएसए के तहत मामला दर्ज है। गौरतलब है कि नियमों के मुताबिक एक निर्वाचित सांसद को 60 दिन के अंदर शपथ लेनी होती है। अमृतपाल सिंह पर लगाई एनएसए की अवधि एक साल के लिए बढ़ाई गई है।

The post जेल से बाहर आएगा सांसद अमृतपाल सिंह, पढ़िए मिल गई मंजूरी first appeared on Khabar Khaas.