लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा इलाके के खुशहाल गंज निवासी चार साल के बच्चे पर बिजली चोरी का केस दर्ज कर दिया गया. यही नहीं 1.06 लाख रुपए जमा करने के लिए उसके नाम नोटिस भी भेज दिया गया. बच्चे का पिता बन्ने इसकी शिकायत लिए जगह-जगह चक्कर काट रहा है. आरोप है कि जिम्मेदार उस पर रकम जमा करने का दबाव बना रहे हैं.
बन्ने का आरोप है कि नोटिस मिलने के बाद जब इसकी जानकारी लेने के लिए अफसरों के पास गया तो वहां कोई समाधान नहीं हुआ. कर्मचारियों ने कहा इसे दुरुस्त करा देंगे. पंद्रह हजार रुपए भी ले लिए. फिर भी पैसा जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बन्ने के घर में बिजली का कनेक्शन लिया हुआ है. इसके बावजूद परिवार पर बिजली चोरी का केस दर्ज कर दिया गया है.
मामले की जांच जारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिशासी अभियंता सेस खंड के राम विशाल वर्मा ने बताया, पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. यदि नोटिस जारी होने में गलती हुई होगी तो उसमें सुधार किया जाएगा. प्राथमिक जांच में यह बिजली चोरी का मामला है.