[ad_1]
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब के लुधियान में जालंधर-पानीपत हाईवे पर बने लाडोवाल टोल प्लाजा को बंद करने के मामले में एनएचएआई ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिकादायर की है। इस याचिका में कहा गया है कि किसानों ने चार टोल बंद किए हैं जिससे 113 करोड़ रुपए का रोजाना का नुकसान हो रहा है। एनएचएआई ने यह भी कहा कि किसानों के प्रदर्शन में मंत्री भी शामिल हो रहे हैं।
वहीं, इस मामले में हाईकोर्ट ने कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली तो पहले ही टोल फ्री है, फिर बंद क्यों किए गए हैं। हाईकोर्ट ने इसको लेकर पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी।
The post पंजाब में टोल बंद को लेकर हाईकोर्ट पहुंचा एनएचएआई first appeared on Khabar Khaas.